ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी फतेहपुर तहसील के ग्राम गौरा सैलक व तहसील परिसर का रहा। किसी कर्मचारी को बात करने तक की फुर्सत नहीं है। सब तीन साल का काम चंद दिनों में ही निपटा कमियां छुपाने में लगे हैं। दफ्तर में उठकर पानी तक न पीने वाले साहब भी सड़क पर पड़ा तिनका हटाने से परहेज नहीं कर रहे थे।
अधिकारियो की जुटी फ़ौज
दर्जनों की संख्या में जुटे कर्मचारी भी ऐसे काम में लगे हैं जैसे एक दिन में ही ठेका नहीं निपटाया तो टेंडर व ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त हो जाएगा। आखिर हो भी क्यों नहीं, कमिश्नर जो आ रहे हैं। अधिकारी भी हर काम की निगरानी में लगे हैं। कुछ तो वहीं गांव में ही डेरा भी डाले हुए हैं।
बृहस्पतिवार को कमिश्नर फैजाबाद एसपी मिश्र फैजाबाद आ रहे हैं। फतेहपुर तहसील के ग्राम गौरा सैलक में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है। इसके बाद 15 जनवरी को तहसील व ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। कमिश्नर का कार्यक्रम आने के बाद से प्रशासनिक अमला हैरान है। पहले से ही रात्रि प्रवास के लिए गांव तय होने से अधिकारी चयनित गांव गौरा सैलक की दशा सुधारने में लगे हैं। टूटी फूटी नालियों की मरम्मत कर उसे सुधार दिया गया है।
सालो से बहता पानी गायब
पानी जमाव वाले स्थानों की साफ-सफाई कराकर वहां पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। हैंडपंप भी दुरुस्त हो इसका भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जगह-जगह लगे रहने वाले कूड़े के ढेर तक गायब कर दिए गए हैं। नालियां भी पूरी तरह से साफ हो गई हैं। स्कूल तो ऐसे साफ किया गया है जैसे यहां गंदगी ही नहीं रही।
शौचालयों तक का रंगरोगन किया जा रहा है। अधिकारी गांव में साफ-सफाई पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। हालात यह हैं कि साहब भी रास्ते में पड़ा तिनका हटाने से नहीं चूक रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। तहसील परिसर में भी साफ-सफाई जोरों पर हैं। न्यायालयों व कार्यालयों में सफाई अभियान जारी है।
कर्मचारियों की अभिलेखों के रख रखाव व लिखा-पढ़ी की प्रक्रिया जारी है वहीं तहसील परिसर को सजाने का जिम्मा उठाने मे कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। नायब तहसीलदार बृजेश वर्मा, तहसीलदार प्रवीण कुमार तहसील की साफ-सफाई व्यवस्था देख रहे हैं।
तहसील के मुख्य द्वार, पार्किंग से लेकर तहसील के कोने-कोने में जमी गंदगी को बाहर निकाला जा रहा है। नगर पंचायतकर्मी दिन-रात मेहनत कर तहसील को चमकाने में लगे हैं। वहीं इस सफाई व्यवस्था देखने के लिए एसडीएम डीपी पाल भी हर घंटे दौरा कर रहे हैं।
गांव में कमिश्नर के रात्रि प्रवास के दौरान कोई भी ग्रामीण उन तक नहीं पहुंच सके, इसके भी प्रयास चल रहे हैं। गांव में कौन-कौन लोग शिकायत कर सकते हैं, उन पर भी विचार कर उनकी समस्याओं को पहले ही निस्तारित कराने का प्रयास हो रहा है।अधिकारियो द्वारा अपने गुर्गो की फ़ौज तैयार की गयी है । जो कमिश्नर के सामने रहेगी और किसी अन्य ग्रामीण को कमिश्नर के सामने नहीं जाने देगी ।
बाराबंकी फतेहपुर तहसील के ग्राम गौरा सैलक व तहसील परिसर का रहा। किसी कर्मचारी को बात करने तक की फुर्सत नहीं है। सब तीन साल का काम चंद दिनों में ही निपटा कमियां छुपाने में लगे हैं। दफ्तर में उठकर पानी तक न पीने वाले साहब भी सड़क पर पड़ा तिनका हटाने से परहेज नहीं कर रहे थे।
अधिकारियो की जुटी फ़ौज
दर्जनों की संख्या में जुटे कर्मचारी भी ऐसे काम में लगे हैं जैसे एक दिन में ही ठेका नहीं निपटाया तो टेंडर व ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त हो जाएगा। आखिर हो भी क्यों नहीं, कमिश्नर जो आ रहे हैं। अधिकारी भी हर काम की निगरानी में लगे हैं। कुछ तो वहीं गांव में ही डेरा भी डाले हुए हैं।
बृहस्पतिवार को कमिश्नर फैजाबाद एसपी मिश्र फैजाबाद आ रहे हैं। फतेहपुर तहसील के ग्राम गौरा सैलक में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है। इसके बाद 15 जनवरी को तहसील व ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। कमिश्नर का कार्यक्रम आने के बाद से प्रशासनिक अमला हैरान है। पहले से ही रात्रि प्रवास के लिए गांव तय होने से अधिकारी चयनित गांव गौरा सैलक की दशा सुधारने में लगे हैं। टूटी फूटी नालियों की मरम्मत कर उसे सुधार दिया गया है।
सालो से बहता पानी गायब
पानी जमाव वाले स्थानों की साफ-सफाई कराकर वहां पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। हैंडपंप भी दुरुस्त हो इसका भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जगह-जगह लगे रहने वाले कूड़े के ढेर तक गायब कर दिए गए हैं। नालियां भी पूरी तरह से साफ हो गई हैं। स्कूल तो ऐसे साफ किया गया है जैसे यहां गंदगी ही नहीं रही।
शौचालयों तक का रंगरोगन किया जा रहा है। अधिकारी गांव में साफ-सफाई पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। हालात यह हैं कि साहब भी रास्ते में पड़ा तिनका हटाने से नहीं चूक रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। तहसील परिसर में भी साफ-सफाई जोरों पर हैं। न्यायालयों व कार्यालयों में सफाई अभियान जारी है।
कर्मचारियों की अभिलेखों के रख रखाव व लिखा-पढ़ी की प्रक्रिया जारी है वहीं तहसील परिसर को सजाने का जिम्मा उठाने मे कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। नायब तहसीलदार बृजेश वर्मा, तहसीलदार प्रवीण कुमार तहसील की साफ-सफाई व्यवस्था देख रहे हैं।
तहसील के मुख्य द्वार, पार्किंग से लेकर तहसील के कोने-कोने में जमी गंदगी को बाहर निकाला जा रहा है। नगर पंचायतकर्मी दिन-रात मेहनत कर तहसील को चमकाने में लगे हैं। वहीं इस सफाई व्यवस्था देखने के लिए एसडीएम डीपी पाल भी हर घंटे दौरा कर रहे हैं।
गांव में कमिश्नर के रात्रि प्रवास के दौरान कोई भी ग्रामीण उन तक नहीं पहुंच सके, इसके भी प्रयास चल रहे हैं। गांव में कौन-कौन लोग शिकायत कर सकते हैं, उन पर भी विचार कर उनकी समस्याओं को पहले ही निस्तारित कराने का प्रयास हो रहा है।अधिकारियो द्वारा अपने गुर्गो की फ़ौज तैयार की गयी है । जो कमिश्नर के सामने रहेगी और किसी अन्य ग्रामीण को कमिश्नर के सामने नहीं जाने देगी ।
No comments:
Post a Comment