Monday, January 11, 2016

रोहतकः ऑड-ईवन फॉर्मूला अनूठे अंदाज में लागू हुआ

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद इस प्रयोग का असर पड़ोसी शहर रोहतक में भी दिखाई दे रहा है। हरियाणा के रोहतक में सोमवार को इस ऑड-ईवन सिस्टम को ऑटो पर लागू किया जा रहा है। रोहतक में दिल्ली की तरह निजी वाहनों पर ये नियम लागू नहीं किया जा रहा है। सोमवार को सड़क पर सिर्फ ऑड नंबर के ऑटो चल रहे हैं।
रोहतक के एसएसपी शशांक आनंद के मुताबिक जिले में करीब 11 हजार ऑटो रिक्शा चलते हैं। आम लोगों की शिकायतें थीं कि इन ऑटो रिक्शा के चलते शहर में काफी जाम लगा रहता है। ऐसे में ऑटो यूनियन के साथ हमने बात की और सोमवार को हम प्रयोग शुरू कर रहे हैं, जिसमें ऑड नंबर वाले ऑटो चलेंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...