Thursday, January 14, 2016

बस्ती : सपा कार्यकता है डीएम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी बुुधवार को डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा किदेश में खाद्य सुरक्षा योजना लागू करके केंद्र सरकार ने गरीबों की उन्नति का द्वार खोल दिया है। अब गरीबों को दो रुपया किलो गेंहू और तीन रुपया किलो चावल प्राप्त होगा। देश में इस योजना के बल पर किसी की भूख से मौत नहीं होगी।

सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास योजनाओं का अभाव है। प्रदेश सरकार व उसके मंत्री केंद्र की योजनाओं का झूठा श्रेय हासिल करने में जुटे हैं। उसके मंत्री भ्रष्टचार में अर्जित धन जनता में बांटकर अपने को महिमा मंडित कर रहे हैं। कहा कि कैबिनेट मंत्री ने हर्रैया में सरकारी कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया इससे साबित होता है कि महिलाओं के प्रति उनके मन में कितना सम्मान है।

जिला पंचायत चुनाव में जिले में भाजपा की ओर से प्रत्याशी न उतारे जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी के चार सदस्य जीते थे। जिसमें से एक कहीं और चले गए थे। इस सरकार में चुनाव धनबल और बाहुबल पर हुआ इसलिए इस योग्यता का कैंडिडेट पार्टी के पास न होने से हमने मैदान में किसी को नहीं उतारा।

डीएम पर हमवालवर होते हुए उन्होने कहा कि वे सपा के एजेंट के रुप में कार्य कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि सरकारें स्थायी नहीं होती, इसलिए उनको निष्पक्ष भाव से काम करना चाहिए।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...