सैफई महोत्सव का समापन रंगारंग बॉलीवुड नाईट के साथ आज होगा। बॉलीवुड नाईट में सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगी। बता दें कि 17 दिनों तक चलने वाला सैफई महोत्सव की शुरुआत 26 दिसम्बर को हुई थी। बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की भी व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। करीब तीन हजार सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है जिसमें एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।
इस बार की बॉलीवुड नाईट में सैफ और करीना के अलावा अन्य कई नामचीन बॉलीवुड हस्तियां भी सिरकत करेंगी। आज की रात अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीती चोपड़ा, कृतिका कमरा, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, एली अव्रम, करिश्मा तन्ना, नेहा शर्मा, भूमि त्रिवेदी, गुरमीत सिंह और आयुष्मान खुराना की परफॉरमेंस होगी। इसके अलावा सिंगर जावेद अली और मिका भी अपनी परफॉरमेंस देंगे।
बॉलीवुड नाईट परफॉरमेंस के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। यहां स्थानीय लोगों के अलावा वीवीआईपी गेस्ट्स, राजनेता, उद्द्योगपति और विदेश गेस्ट्स भी मौजूद रहेंगे।

No comments:
Post a Comment