गोण्डा। गुरूवार जनपद गोण्डा के थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा वजीरगंज थाना क्षेत्र मे दिनांक 08/09.01.2016 को हुई हत्या के सम्बन्ध मे थाना वजीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/16 धारा 302 भादवि0 मे अभियुक्ता मीना देवी पत्नी संजय जायसवाल निवासिनी कस्बा व थाना वजीरगंज गोण्डा को मृतक संजय जाययवाल जो कि अभियुक्ता मीना देवी का पति था उसी की हत्या करने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08/09.2016 को कस्बा वजीरगंज मे अपने घर पर सोये हुए व्यक्ति (मृतक) संजय जायसवाल पुत्र शिवप्रसाद की हत्या अज्ञात अभियुक्तो द्वारा धारदार हथियार से कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध मे उक्त गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 09/16 धारा 302 भादवि0 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। जिसके विवेचना के क्रम मे पाया गया कि मृतक संजय जायसवाल की पत्नी मीना देवी उर्फ उमेश देवी उक्त का उसके बगल मे स्थित नमकीन की फैक्टी के मालिक प्रेमचन्द्र जायसवाल का विगत 3 वर्ष से अबैध सम्बन्ध है जो कुछ दिनो पहले उसके साथ भाग गई और लखनऊ रही। काफी समझाने बुझाने पर वापस आकर अपने घर पर रह रही थी। लेकिन दोनो मे बराबर प्रेम सम्बन्ध चल रहा था और चुपके चुपके एक दूसरे से मिलकर प्रेमचन्द्र,- मीना देवी से कोर्ट मैरिज करना चाहता था किन्तु मीना देवी अपने पति के जिवित रहते कोर्ट मैरेज नही कर सकती थी इसलिए दोनो ने आपस मे मिलकर एक सप्ताह पहले सावन होटल मे बैठकर संजय जायसवाल को मारने का प्लान बनाये- प्लान के मुताबिक दिनांक 08.01.2016 की रात्रि प्रेमचन्द्र जायसवाल एक अन्य व्यक्ति को लेकर मृृतक संजय जायसवाल के घर आया और प्रेमचन्द्र ने धीरे से दरवाजा खटखटाया और प्रेमिका मीना देवी दरवाजा खोली और प्लान के मुताबिक प्रेम ने संजय का मुॅह दबा दिया और दूसरे व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर संजय की हत्या कर दी और दोनो भाग गये और उसकी पत्नी मीना देवी दरवाजा बन्द करके घर मे सो गई और सबह उठकर लोगो को धोखा देने के लिए रोने लगी।
जिसमे उक्त गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम प्रकाश मे आने पर आज दिनांक 14.01.2016 को मुखबीर की सूचना पर वर्मा होटल ग्राम अनभुला के सामने करीब 10ः30 बजे अभियुक्ता मीना देवी उर्फ उमेश देवी जो कि मुकदमा वादिनी है को गिरफ्तार कर धारा 302.120बी भादवि0 के तहत जेल भेज दिया गया है। शेष फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08/09.2016 को कस्बा वजीरगंज मे अपने घर पर सोये हुए व्यक्ति (मृतक) संजय जायसवाल पुत्र शिवप्रसाद की हत्या अज्ञात अभियुक्तो द्वारा धारदार हथियार से कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध मे उक्त गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 09/16 धारा 302 भादवि0 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। जिसके विवेचना के क्रम मे पाया गया कि मृतक संजय जायसवाल की पत्नी मीना देवी उर्फ उमेश देवी उक्त का उसके बगल मे स्थित नमकीन की फैक्टी के मालिक प्रेमचन्द्र जायसवाल का विगत 3 वर्ष से अबैध सम्बन्ध है जो कुछ दिनो पहले उसके साथ भाग गई और लखनऊ रही। काफी समझाने बुझाने पर वापस आकर अपने घर पर रह रही थी। लेकिन दोनो मे बराबर प्रेम सम्बन्ध चल रहा था और चुपके चुपके एक दूसरे से मिलकर प्रेमचन्द्र,- मीना देवी से कोर्ट मैरिज करना चाहता था किन्तु मीना देवी अपने पति के जिवित रहते कोर्ट मैरेज नही कर सकती थी इसलिए दोनो ने आपस मे मिलकर एक सप्ताह पहले सावन होटल मे बैठकर संजय जायसवाल को मारने का प्लान बनाये- प्लान के मुताबिक दिनांक 08.01.2016 की रात्रि प्रेमचन्द्र जायसवाल एक अन्य व्यक्ति को लेकर मृृतक संजय जायसवाल के घर आया और प्रेमचन्द्र ने धीरे से दरवाजा खटखटाया और प्रेमिका मीना देवी दरवाजा खोली और प्लान के मुताबिक प्रेम ने संजय का मुॅह दबा दिया और दूसरे व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर संजय की हत्या कर दी और दोनो भाग गये और उसकी पत्नी मीना देवी दरवाजा बन्द करके घर मे सो गई और सबह उठकर लोगो को धोखा देने के लिए रोने लगी।
जिसमे उक्त गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम प्रकाश मे आने पर आज दिनांक 14.01.2016 को मुखबीर की सूचना पर वर्मा होटल ग्राम अनभुला के सामने करीब 10ः30 बजे अभियुक्ता मीना देवी उर्फ उमेश देवी जो कि मुकदमा वादिनी है को गिरफ्तार कर धारा 302.120बी भादवि0 के तहत जेल भेज दिया गया है। शेष फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है

No comments:
Post a Comment