Thursday, January 14, 2016

महराजगंज : प्रभु के हाथ लगी जिला पंचायत की कुर्सी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज गुरुवार सुबह से ही जिला पंचायत सभागार में गहमा गहमी रही। कार्यक्रम निर्धारित समय से एक घंटे देर से शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव के पहुंचने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डीएम ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उसके बाद उन्हें गुलदस्ता भेंट कर नए सदस्यों को शपथ दिलाने का आग्रह किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी 48 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपर मुख्य अधिकारी जीके सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी सदस्यों का स्वागत किया।

शपथ ग्रहण के समय सांसद पंकज चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सिसवा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सदर ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह उर्फ डिग्गू सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि त्रियुुगीनारायण त्रिपाठी, सपा प्रत्याशी रहे जितेंद्र यादव, हियुवा के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडेय के अलावा सीडीओ मारकंडेय शाही, पीडी ऋषिमुनि उपाध्याय, अपर मुख्य अधिकारी जीके सिंह, एसडीएम सदर रणविजय सिंह आदि मौजूद थे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सांसद पंकज चौधरी के अतिरिक्त कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। नौतनवा विधायक कुंअर मुन्ना सिंह, पनियरा विधायक देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह, सिसवा के शिवेंद्र सिंह, फरेंदा के विनोद तिवारी व सदर विधायक सुदामा प्रसाद की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...