Monday, January 11, 2016

मध्य प्रदेश : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने आत्महत्या की

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक छात्रा ने रविवार को कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस छात्रा के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी है। भैंसदेही थाना प्रभारी डी.आर. बच्चन ने संवाददाताओं को बताया कि पिपरिया निवासी आदिवासी शशिकला (18) कक्षा 12वीं की छात्रा थी। उसका शव रविवार को कुएं में मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शशिकला के साथ गुदगांव निवासी युवक जितेंद्र छेड़छाड़ किया करता था। इसी से तंग आकर शशिकला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम जितेंद्र पिपरिया गया था और उसने शशिकला से अभद्रता भी की थी। इसकी रिपोर्ट वे रविवार को भैंसदेही थाने में कराने वाले भी थे, लेकिन इससे पहले ही शशिकला ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह शशिकला घर से शौच के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं आई। जब उसकी तलाश की गई तो उसका शव कुए में तैरता मिला।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...