Saturday, January 16, 2016

महराजगंज : समाजवादी पेंशन में खेल सरकार की मंशा फेल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 561 अपात्रों को दे दिया गया। पेंशन मद से 33.66 लाख रुपये गलत ढंग से दिए जाने पर रिकवरी तथा एफआईआर दर्ज कराने का डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया है। पूरे मामले में कोई पर्यवेक्षण नहीं किए जाने पर बीडीओ के वेतन से रिकवरी का भी आदेश दिया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान और लाभार्थियों पर कार्रवाई होगी।

सदर, परतावल, घुघली, पनियरा, निचलौल, सिसवा, मिठौरा, फरेंदा, लक्ष्मीपुर तथा नौतनवा ब्लाक के 31गांव में 561 लाभार्थी जांच में अपात्र पाए गए हैं। जिन्होंने 6000 रुपये की दर से पेंशन प्राप्त किया है। यह धनराशि 3366000 हुई। समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जांच में अपात्र पाए गए सभी 561 लाभार्थियों का पेंशन बंद कर दी गई है।

अपने चहेतो को दिलवाया गया लाभ
इस मामले में लाभार्थियों के चयन समय के ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं लाभार्थी दोषी पाए गए हैं। डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान कार्यालय के पटल सहायक तथा अपलोड करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर कराने का आदेश दिया है। लाभार्थी सेक्रेटरी ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी का अंश निर्धारित करके रिकवरी की जाएगी।

ये है आपत्रो के ब्लाक
सत्यापन में सदर के पिपरा रसुलपुर तथा मिठौरा ब्लॉक के गनेशपुर में कोई लाभार्थी अपात्र नहीं पाया गया है। नगर पालिका नौतनवा के वार्ड एक, 11 एवं 18 में तीन अपात्र पाए गए हैं। सिसवा ब्लॉक के चिउटहा में नौ, लक्ष्मीपुर एकडंगा में 55, बौलिया में बाबू में 29, हरखपुरा में 116, पकड़ी सिसवां में 10, धनेवा धनेई में 22, सिसवा अमहवा में 12, खेमपिपरा में 16, जंगलदुधई उर्फ चेहरी में 10, रामपुर में दो, घुघली के पोखरभिंडा में पांच, बसंतपुर में तीन तथा बेलवा टीकर में 15, परतावल के बेजौली में नौ, पनियरा में चार, जड़ार में 37, मिठौरा के बसंतपुर राजा में 13, नदुआ में एक, कसमरिया में पांच अपात्र पाए गए हैं।

निचलौल ब्लॉक के पैकौली में 26, बढय़ा मोतियाही में 24, भरवलिया में चार, धमउर में 24, गड़ौरा में पांच, माधवनगर तुर्कहिया में 27, लौहरौली में नौ तथा बेलवा में सात। फरेंदा ब्लॉक में महदेवा बुजुर्ग में 11, लक्ष्मीपुर ब्लाक में बैरवा बनकटवा में 45 तथा नौतनवा ब्लॉक के बरवाकला में 3 कुल 30गांव के 561 लाभार्थी समाजवादी पेंशन में अपात्र पाए गए हैं। जिनकी पेंशन अब निरस्त कर दी गई है। रिकवरी के आदेश के बाद ग्राम पंचायत अधिकारियो में हडकंप मच गया है । अपात्रो की इतनी बड़ी संख्या देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है ।रिपोर्ट राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...