Friday, January 15, 2016

कच्चा तेल पानी से सस्ता, तो पेट्रोल 32 और डीजल 85 पैसे सस्‍ता क्यों

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
पेट्रोल और डीजल एक बार फिर सस्‍ता हुआ है. इस बार पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता किया गया है. नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 59.03 प्रति लीटर होंगी.
इससे पहले 31 दिसंबर को आईओसी ने पेट्रोल की कीमतों में 63 पैसे और डीजल की कीमतों में 1.06 रुपए की कटौती की थी.
बताया जा रहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए हैं. फिलहाल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत प्रति बैरल (159 लीटर) 33.32 डॉलर है. 2016 में अब तक कच्चे तेल की कीमत 11 प्रतिशत घटकर पिछले 11 साल के निचले स्तर पर आ गई है.
घरेलू बाजार में इसके दाम 2,200 रुपए प्रति बैरल रह गए हैं. यानी कच्चा तेल करीब 13.80 रुपए प्रति लीटर रह गया है, जबकि देश में मिनरल वॉटर की औसत कीमत 20 रुपए प्रति लीटर है.साल 2015 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में अब तक कुल 1.98 रुपए की कटौती हुई है.
रिपोर्ट : अमन तिवारी रीवा मध्यप्रदेश

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...