ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फैजाबाद
सरयू के तट पर मांझा में बालू घाट पर स्व. महावीर निषाद की पत्नी रेखा निषाद के नाम बालू खनन का पट्टा है। इस पट्टे में लगभग चार दर्जन से अधिक के साझीदार मिलकर खनन करवा रहे हैं।
सोना उगल रही सरयू की रेती पर अधिकाधिक कब्जे को लेकर वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। कुछ माह से छिटपुट कहासुनी व मारपीट की घटनाओं की सूचना आती रही लेकिन सप्ताह भर पूर्व दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई।
फायरिंग की भी चर्चाएं रहीं। मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। रविवार की रात एक बार फिर दो पक्षों में भिड़ंत और फायरिंग की घटना से बालू खनन अब खूनी होता जा रहा है।
पीड़ित पक्ष रानीबाजार निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि वह एसयूवी (स्कार्पियो) से अपने मित्र मोहित तिवारी व पंकज यादव के साथ सहादतगंज से लौट रहे थे।
रात को लगभग 9:30 बजे वह हाईवे पर बूथ नंबर चार के पास परमा अकादमी के पास लघुशंका करने रुके थे। इसी दौरान मदरहिया गांव के प्रधान पवन यादव, राजेश निषाद, अजय यादव, जितेंद्र यादव, नाटे, शशांक व अन्य कई साथियों ने इनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
वह लोग भागे तो तीन राउंड फायरिंग की, हमलावरों ने दौड़ाकर लाठी-डंडे से मारापीटा। उनकी स्कार्पियो में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया। हमले में पंकज तिवारी व मोहित तिवारी का हाथ टूटा और पंकज यादव को चोटें आई है।
कोतवाल रामस्वरूप कमल ने बताया कि पंकज ने छह लोगों को नामजद करते हुए 10-12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि मौके से 12 बोर तमंचे का एक खोखा बरामद हुआ है।
फैजाबाद
सरयू के तट पर मांझा में बालू घाट पर स्व. महावीर निषाद की पत्नी रेखा निषाद के नाम बालू खनन का पट्टा है। इस पट्टे में लगभग चार दर्जन से अधिक के साझीदार मिलकर खनन करवा रहे हैं।
सोना उगल रही सरयू की रेती पर अधिकाधिक कब्जे को लेकर वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। कुछ माह से छिटपुट कहासुनी व मारपीट की घटनाओं की सूचना आती रही लेकिन सप्ताह भर पूर्व दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई।
फायरिंग की भी चर्चाएं रहीं। मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। रविवार की रात एक बार फिर दो पक्षों में भिड़ंत और फायरिंग की घटना से बालू खनन अब खूनी होता जा रहा है।
पीड़ित पक्ष रानीबाजार निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि वह एसयूवी (स्कार्पियो) से अपने मित्र मोहित तिवारी व पंकज यादव के साथ सहादतगंज से लौट रहे थे।
रात को लगभग 9:30 बजे वह हाईवे पर बूथ नंबर चार के पास परमा अकादमी के पास लघुशंका करने रुके थे। इसी दौरान मदरहिया गांव के प्रधान पवन यादव, राजेश निषाद, अजय यादव, जितेंद्र यादव, नाटे, शशांक व अन्य कई साथियों ने इनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
वह लोग भागे तो तीन राउंड फायरिंग की, हमलावरों ने दौड़ाकर लाठी-डंडे से मारापीटा। उनकी स्कार्पियो में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया। हमले में पंकज तिवारी व मोहित तिवारी का हाथ टूटा और पंकज यादव को चोटें आई है।
कोतवाल रामस्वरूप कमल ने बताया कि पंकज ने छह लोगों को नामजद करते हुए 10-12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि मौके से 12 बोर तमंचे का एक खोखा बरामद हुआ है।

No comments:
Post a Comment