ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
हरदोई केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां रविवार को कहा कि केंद्र सरकार विकास की नीति पर काम कर रही है। ‘हम राजनीति को जनहित से दूर रखते हैं। देश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने की जरूरत है। इसमें सरकारों और समाजसेवियों के योगदान की आवश्यकता है।’
वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अंशुल वर्मा के संसदीय क्षेत्र हरदोई में केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंची थीं। स्मृति ने सुरसा विकासखंड के मलिहामऊ में केंद्रीय विद्यालय के भवन का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस नए भवन में कक्षा 12वीं तक के पाठ्यक्रम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित की कक्षाएं संचालित करवाने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी सोच के लिए उन्होंने दस-ई कक्षाएं संचालित करने के भी निर्देश दिए, ताकि मोदी के डिजिटल भारत अभियान को गति मिल सके।
स्मृति ने अपने विभाग के कार्यक्रम ‘सारांश’ की प्रशंसा करते हुए इससे अभिवाभकों को जुड़ने के लिए कहा। जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे गरीबों की मदद के लिए काम करें और शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करें।
इधर, हरदोई में उनके कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होने का आरोप लगा है। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम के दौरान उल्टा तिरंगा फहराया गया। हरदोई में केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास करने के बाद स्मृति यहीं के बाल विद्या भवन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं, यहां उन्हें झंडारोहण भी करना था। कार्यक्रम शुरू होने के बाद इस पर कुछ लोगों की उल्टे झंडे पर नजर गई
No comments:
Post a Comment