Friday, January 15, 2016

भिखारी का बोरियों में भरा खजाना हो गया खाक

मुंबई के कल्याण में एक चौकने वाला मामला सामने आया है जब एक भिखारी के घर पर बोरी में भरे पैसे जलकर राख हो गए। आग बुझाने पर बोरे में रखे कुछ नोटों को बचाया जा सका। भिखारी के घर में चार बोरी नोट रखे थे और इसकी खबर उसके बच्चों तक को नहीं थी।
दरअसल, जले हुए ये नोट मुंबई के कल्याण में रहने वाले एक भिखारी के घर से मिले हैं। ये मामला तब सामने आया जब भिखारी के घऱ पर आग लग गई। इस आग में तीन से चार बोरी रुपये चल कर राख हो गए। आग बुझाने की कोशिश में लोगों के हाथ एक बोरी लगी लेकिन वो भी काफी हद तक जल चुकी थी।फिलहाल पुलिस आग लगने की वजहों की जांच कर रही है। बुजुर्ग भिखारी ने अपने आस-पड़ोस के लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस भिखारी ने इतना पैसा जमा कर रखा है, इसकी खबर इनके बच्चो को भी नही थी।
अब्दुल रहमान के मुताबिक वो बहुत पहले सोफासेट के कबर सिलने का काम करता था। उसी से उसने ये पैसा जमा किया ताकि बच्चों की शादी कर सके। लेकिन बाद में उसने वो काम छोड़ दिया और भीख मांगना शुरू कर दिया। अब्दुल रोजाना भीख मांगने कल्याण से कसारा जाते हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...