ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया।
हैदरगढ़ स्थित चौराहे पर राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी से कैंडल मार्च निकाल सुबेहा तिराहा के लिए युवा निकले। हाथों में कैंडल लेकर भारत माता की जयकारे के साथ आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वापस लौट मुख्य चौराहे पर कैंडल मार्च का समापन हुआ। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुए। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रख कर पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही राजेश सिह आकांक्षा के राजेश सिह भोलानाथमिश्र पत्रकार कमलेश आदि ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई तथा शहीदों को नमन करते हुए सभी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये सरकार से सीधी कार्यवाही करने की मागं की और कहा कि पाकिस्तान के आतंकियो और उनके आकाओ को उनकी ही भाषा में ही जवाब दिया जाना चाहिए। गत छह माह में दूसरी बार आतंकवादी हमला हुआ है।जो सरकार के लिये विचारणीय होना चाहिए। इस हमले के पहले पुलिस अपहरण से लेकर हमला होने के बाद तक की सारी परिस्थितियों की जाचं होनी एवं सजगता जरूरी है।कैंडल मार्च में आनंद पाण्डेय सूरज दिक्षित, अलोक तिवारी, विभोर गुप्ता, नवनीत ,गौरव, गौरी शंकर पाण्डेय, लकी, विनय चौरसिया, शिवम , अभिषेक ,
राहुल ,रवी अग्रवाल भानु मिश्रा शोभित कुलदीप , रनवीर , पंकज दिक्षित , विकाश पांडे सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।
बाराबंकी हैदरगढ़। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया।
हैदरगढ़ स्थित चौराहे पर राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी से कैंडल मार्च निकाल सुबेहा तिराहा के लिए युवा निकले। हाथों में कैंडल लेकर भारत माता की जयकारे के साथ आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वापस लौट मुख्य चौराहे पर कैंडल मार्च का समापन हुआ। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुए। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रख कर पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही राजेश सिह आकांक्षा के राजेश सिह भोलानाथमिश्र पत्रकार कमलेश आदि ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई तथा शहीदों को नमन करते हुए सभी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये सरकार से सीधी कार्यवाही करने की मागं की और कहा कि पाकिस्तान के आतंकियो और उनके आकाओ को उनकी ही भाषा में ही जवाब दिया जाना चाहिए। गत छह माह में दूसरी बार आतंकवादी हमला हुआ है।जो सरकार के लिये विचारणीय होना चाहिए। इस हमले के पहले पुलिस अपहरण से लेकर हमला होने के बाद तक की सारी परिस्थितियों की जाचं होनी एवं सजगता जरूरी है।कैंडल मार्च में आनंद पाण्डेय सूरज दिक्षित, अलोक तिवारी, विभोर गुप्ता, नवनीत ,गौरव, गौरी शंकर पाण्डेय, लकी, विनय चौरसिया, शिवम , अभिषेक ,
राहुल ,रवी अग्रवाल भानु मिश्रा शोभित कुलदीप , रनवीर , पंकज दिक्षित , विकाश पांडे सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment