Wednesday, January 13, 2016

यूपी :अखिलेश यादव की दरियादिली मासूम को मिली जिन्दगी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

अखिलेश यादव का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. इस बार मुख्यमंत्री की मदद से एक चार साल की मासूम को नई जिंदगी मिली है. इस बच्ची के सिर में सिर के बराबर के ट्यूमर था. जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर सीएम अखिलेश तक पहुंची तो वो पिघल गए. उन्होंने तुरंत बच्ची के इलाज के आदेश दिए.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज को मासूम रेनू के ऑपरेशन के लिए निर्देश दिया गया. जिसके बाद 21 दिसम्बर को रेनू को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. तमाम जांच के बाद सोमवार को ऑपरेशन के जरिए ट्यूमर को अलग कर केजीएमयू के डॉक्टरों ने चार साल की बच्ची रेनू को नई जिंदगी दी. ट्यूमर को निकालने वाले सर्जन डॉ. एसएन कुरील ने बताया कि ऑपरेशन काफी जटिल था. इसमें सबसे बड़ी समस्या थी ट्यूमर से जुड़ी वे नसें जो आंख के पास थीं. यानी थोड़ी-सी चूक और रेनू की जिंदगी में अंधेरा छा सकता था.
उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे चली सर्जरी के बाद ट्यूमर को सिर से अलग किया जा सका. डॉक्टरों के मुताबिक रेनू अब पूरी तरह से ठीक है.
गौरतलब है कि बस्ती जिले के कुसरोत नवेरी घाट के झिनकान की सातवीं बेटी रेनू का जन्म हुआ तो उसके सिर के पिछले हिस्से में एक गांठ थी. मजदूर पिता जब रेनू को हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन का खर्च बहुत ज्यादा बताया. जिसके बाद गरीब पिता वापस लौट आए. समय गुजरता गया और छोटा सा गांठ बड़े ट्यूमर में तब्दील हो गया.
जब यह परिवार इलाज के लिए दर-दर भटक रहा था उसी दौरान किसी की नजर रेनू पर पड़ी तो मामला सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक जा पहुंचा. मुख्यमंत्री ने बच्ची के इलाज का आदेश दिया जिसके बाद उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया.
फिलहाल रेनू अब स्वस्थ है और बातचीत कर रही है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...