Thursday, January 14, 2016

अखिलेश के इटावा में सबसे अधिक क्राइम : राजा भैया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रतापगढ़ को बेहद खतरनाक जिला बताने पर राजा भैया ने काफी नाराजगी जाहिर है। राजा भैया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री के गृह जिला इटावा में सबसे ज्‍यादा अपराध होता है। ऐसे में मुझे और मेरे जिले को बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
मामले ने पकड़ा तूल
प्रतापगढ़ में आज जिला पंचायत के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के गृह जिले इटावा में भी अपराध होने की बात को तूल दिया। प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा कि अपराध को लेकर प्रतापगढ़ तथा मुझे बेवजह ही बदनाम किया जाता है। जहां तक मुझे पता है प्रतापगढ़ से अधिक अपराध तो इटावा में होता है। बता दें कि इटावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गृह जनपद है।जब ये आलम प्रदेश के मुखिया के जनपद का तो पूरे प्रदेश का क्या होगा 
इटावा में हुए चार मर्डर
राजा भैया ने कहा कि हाल ही में जिला पंचायत के चुनाव में इटावा के जसवंतनगर में एक दिन में चार लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया था। ऐसे में चुनावी हिंसा को लेकर प्रतापगढ़ को बेवजह बदनाम करना ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ को अपराध तथा अपराधियों का गढ़ बताया जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। प्रतापगढ़ में नियोजित अपराध बिल्कुल भी नहीं है। इसके बाद भी जिले को बदनाम किया जा रहा है। इसके कारण ही यहां पर तैनात होने के चंद रोज बाद ही अधिकारी यहां से भागने की फिराक में लगे रहते हैं।
ये है राजा भैया की नाराजगी का आलम
कुंडा से विधायक राजा भैया की नाराजगी का आलम ये है कि तीन महीने कैबिनेट फेरबदल में सीएम अखिलेश यादव ने राजा से जेल विभाग छीनकर उन्‍हें रजिस्‍ट्री एवं स्‍टांप शुल्‍क विभाग आवंटित किया था। इसके बाद पिछले तीन महीने से राजा भैया अपने सरकारी कार्यालय में आए तक नहीं है। इसके साथ ही कालीदास मार्ग पर स्थित राजा भैया के सरकारी आवास पर सभी संबंधित अधिकारी हाजिरी लगाते हैं। राजा भैया इस विभाग का सारा काम अपने आवास से ही निपटा रहे हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...