Saturday, January 16, 2016

बाराबंकी : दरियाबाद के बाद हैदरगढ़ में बढे मतदाता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले में चुनाव आयोग के आदेश पर फोटोयुक्त मतदाता सूची को संशोधित करने के लिए जिले में अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने नाम बढ़ाने, घटाने और शुद्ध करने के लिए प्रारूप भरकर जमा कराए गए। अंतिम सूची प्रकाशन के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 21 लाख 69 हजार 994 हो गई है जबकि पहले यह संख्या 21 लाख 46 हजार 583 थी। इस प्रकार पूरे जिले में 23 हजार 411 मतदाता बढे़।

दरियाबाद में सबसे ज्यादा हैदरगढ़ दूसरे नंबर 
वहीं इस बार चलाए गए अभियान में सबसे ज्यादा मतदाता दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में बढ़े यहां पर 5314 नए मतदाता बने। दूसरे नंबर पर हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र रहा। यहां पर 4025 नए मतदाता बने। इसके अलावा रामनगर में 3786, बाराबंकी सदर में 3843, कुर्सी में 3368 और जैदपुर में 2801 मतदाता बढे़। वहीं रुदौली आंशिक में 274 नए मतदाता बढे़। इस बाबत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसडी यादव का कहना है कि जिले मतदाता सूची संशोधन अभियान के बाद जिले में नए मतदाताओं की संख्या बढ़कर 23 हजार 411 हो गई। इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 69 हजार 994 हो गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...