मुजफ्फरनगर, 12 जनवरी. एक व्यक्ति ने अपने पिता से कहासुनी होने पर पत्नी और चार बच्चों सहित जहर खा लिया। परिवार को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
बुढाना कस्बे में लुहसाना रोड सफीपुर पट्टी निवासी करीब 45 वर्षीय अहसान मिर्ज़ा ने अपने पिता से गृह क्लेश के चलते अपने पूरे परिवार के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे अहसान उसकी पत्नी फिरदौस ( 42वर्ष), पुत्र मोनू (18 वर्ष), राजा (16 वर्ष), उवैस (14 वर्ष) व पुत्री गुलअफशा (20 वर्ष) की हालत बिगड़ गयी। उन्हें निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां से उन्हे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर रेफर किया है।
No comments:
Post a Comment