Tuesday, January 12, 2016

मेरठ से जुड़े हो सकते हैं साजिश के तार : पठानकोट हमला

पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए तेजी के साथ इस हमले की साजिश के तार जोड़ने में लगी है. इसी कड़ी में सोमवार को एनआईए की टीम एक संदिग्ध लेकर अचानक मेरठ पहुंच गई. और वहां स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दो जगहों पर दबिश दी.
एनआईए की इस कार्रवाई की जानकारी पहले से मेरठ पुलिस को नहीं थी. जब एनआईए की टीम मेरठ में दाखिल हो गई, तब एनआईए के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने मेरठ रेंज के डीआईजी आशुतोष कुमार को फोन पर इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एनआईए की टीम सबसे पहले मेरठ के परतापुर थाने पहुंची. उनके साथ ओडिशा में पकड़ा गया एक संदिग्ध भी था, जो पहले मेरठ की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था.
इसके बाद उसी संदिग्ध की निशानदेही पर एनआईए ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर मेरठ में दो स्थानों पर दबिश दी. हालांकि दबिश के दौरान एनआईए को क्या मिला, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी. कार्रवाई के बारे में मेरठ पुलिस ने भी चुप्पी साधे रखी.
माना जा रहा है कि एनआईए की टीम जिस संदिग्ध को साथ लेकर मेरठ आई थी उसनेपठानकोट हमले के संबंध में कोई अहम खुलासा किया है. यही वजह है कि इस आतंकी हमले के तार मेरठ से जुड़ते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, खुफिया तंत्र की नजर अब मेरठ पर बनी हुई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...