उप्र पुलिस को जल्द मिलेंगे 410 नए इंस्पेक्टर
उप्र पुलिस को जल्द ही 410 नए इंस्पेक्टर मिलेंगे। ये इंस्पेक्टर ज्येष्ठताके आधार पर सब-इंस्पेक्टर से प्रोन्नत किए जाएंगे। इनकी प्रोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक शुरू हो गई है।डीपीसी चार-पांच दिनों में इसे अंतिम रूप दे सकेगी। निर्धारित पद के डेढ़ गुना नाम सूचीबद्ध किए गए हैं।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में ज्येष्ठताके आधार पर 410 सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत किये जाने की प्रक्रिया जुलाई 2015 में शुरू हुई। अब यह अंतिम दौर में है। 410 पदों के लिए करीब सात सौ नाम सूचीबद्ध किये गए हैं। इन प्रस्तावित नामों पर डीपीसी अवलोकन कर रही है। गृह विभाग ने संकेत दिये हैं इस सप्ताह में डीपीसी द्वारा उपयुक्त नाम चयनित कर लिए जाएंगे और जल्द ही उनका अनुमोदन कर दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment