बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती का 60वां जन्मदिन है। देश भर में बसपा कार्यकर्ता बहनजी का जन्मदिन बडे ही धूमधाम से मना रहे हैं। पार्टी मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी के रूप में मन रही है। वहीं इस दौरान पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है, बसपा के कई दिग्गज शुक्रवार को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि जुगल किशोर की पत्नी और बेटे पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
राज्य सभा संसद जुगल किशोर, जिनकी राज्य सभा सदस्यता जुलाई में ख़त्म हो रही है, ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जुगल किशोर के साथ तीन एमएलसी और कई पूर्व विधायक आज दिल बीजेपी के अशोक मार्ग स्थित मुख्यालय पर पार्टी ज्वाइन करेंगे।
उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. वाजपेयी ने कहा कि अभी इन नेताओं को पार्टी में क्या जिम्मेदारी दी जायेगी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

No comments:
Post a Comment