Friday, January 8, 2016

बिहार : लौटी STF की चमक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बिहार STF की चमक लौटने लगी है ।
एसटीएफ को और एक्टिव करने की जरुरत है ।बीच में तो यह मुर्दा घाट पर ही थी ।अब एक्‍शन मोड की खबरें आ रहीं हैं। लांडे किस्‍म के और कुछ अधिकारी आ जाएं,तो नोटेड क्रिमिनल्‍स को दौड़ाया-मारा जा सकता है । तोता’ बनने-बनाने से बचना-बचाना होगा एसटीएफ को । लांडे अभी कितने दिनों तक एसटीएफ में रहेंगे,नहीं पता । पर वे ‘फिट’ हैं इसके लिए । वैसे भी,जल्‍दी ना सुनने वाले शिवदीप ने ऐसे किसी का मन दुख पहले से दुखा रखा है कि महत्‍वपूर्ण जिला मिलना अभी कठिन है । हां,दुखा दिल पसीज गया तो कुछ भी संभव है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...