Friday, January 8, 2016

‘मस्तीजादे’ में कोई गलत सीन नहीं : सनी

अभिनेत्री सनी लियोन अश्लील कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक ने उन्हें सहज महसूस कराया, जिसके चलते उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगा। सनी ने कहा, “प्रत्येक कलाकार की अपनी पसंद होती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है, और इस फिल्म (मस्तीजादे) में बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, जिसे मैं करना पसंद नहीं करती। लेकिन मैं और मिलाप जवेरी (फिल्म निर्देशक) ने बैठकर तैय किया कि हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया।”
उन्होंने कहा, “मैंने महसूस किया कि ‘मस्तीजादे’ में जो भी दृश्य हमने किए, वे गलत नहीं हैं और मैं अपने प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित भी नहीं हूं।”
प्रीतीश नंदी और रंजिता प्रीतीश नंदी द्वारा सह-निर्मित ‘मस्तीजादे’ 29 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास सहित कई अन्य सितारे हैं।
सनी का मानना है कि लोग उनके प्रति अलग धारणा रखते हैं, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं लेती।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...