Saturday, January 9, 2016

मध्य प्रदेश :कांग्रेस करेगी जवा तहसील का घेराव



मध्य प्रदेश रीवा। सूखे की मार झेल रहे किसानों और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांगे्रस पार्टी 11 जनवरी को जवा तहसील का घेराव करेगी। जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गुढ़ विधायक सुंदरलाल तिवारी करेंगे। जवा तहसील के सूखा प्रभावित किसानों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा बरते गए दोहरे मापदंड का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित करने के बावजूद जवा तहसील को सिर्फ 120 गावों को ही प्रभावित माना गया है। इसके अलावा बचे अन्य गांवों के किसानों को सूखा राहत में शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि बकाया गांवों को भी सूखा प्रभावित माना जाए और वहां के किसानों को राहत राशि दी जाए। पार्टी का कहना है कि सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। त्योंथर व जवा तहसील में अधिकतर ज्वार मूंग एवं तिल की खेती होती है। जिनको सूखा सर्वे से बाहर रखा गया है। इन फसलों को भी सर्वे में शामिल कर किसानों क मुआवजा दिलाया जाए। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने जवा तहसील के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। जिसमें किसानों के सभी कर्ज एवं बिजली बिल माफ करने के साथ ही प्रति क्रषक 1 लाख रूपए अनुदान की मांग शामिल है। इसके साथ ही पार्टी का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। लिहाजा उनके पुराने बिजली बिल कर्ज माफी के साथ ही बिजली विभाग द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमें भी वापस लिए जाएं। क्षेत्र की उदवहन सिंचाई योजनाओं को शीघ्र चालू किया जाए जिससे किसान अपने खेत को पानी दें सकें। त्योंथर उदवहन सिंचाई योजना का काम कर रही मेंन्टेना कंपनी का निर्माण घटिया है इसके विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। क्षेत्र में रोझ एवं ऐरा मवेशियों से फसल को नुकसान हो रहा है। एवं ऐरा प्रथा पर रोक लगाई जाए। क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढु चुकी है यहां का किसान गरीबी रेखा एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए बरसों से चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई है। किसानों को समितियों से कर्ज पर पर्याप्त खाद दिलाई जाए। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि जवा तहसील को जोडऩे वाले सभी मार्गों की हालत दुरूस्त कराने के लिए शीघ्र योजना बनाई जाए। जवा तहसील में नियमित रूप से तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी तथा प्रथम श्रेणी मजिस्टे्रट की पदस्थापना कराई जाए जिससे किसानों को सुलभ न्याय समय पर मिल सके।

जवा तहसील के घेराव में विशिष्ट रूप से रमाशंकर मिश्र अध्यक्ष जिला सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा, कांग्रेस के युवा नेता डा. विवेक तिवारी ववला, रामाशंकर सेन त्योंथर कौशलेश द्विवेदी त्योंथर , त्रियुगी नारायण शुक्ल सेमरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा के अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, प्रदीप सिंह बब्बू अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ जवा, रमाकांत दुब किसान प्रकोष्ठ जवा, कमलेश्वर सिंह पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत, प्रेमनारायण मिश्रा जिला प्रतिनिधि कांग्रेस ब्लाक जवा ने आम जनों से किसान हितैषी कांग्रेस पार्टी के प्रयोजित आंदोलन में हिस्सा लेने का निवेदन किया है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...