Tuesday, January 5, 2016

अमरोहा : ताबड़ तोड़ चोरी की वारदातो से थर्राया थाना

अमरोहा ---गजरौला में सोमवार को खादगूजर मार्ग पर प्रॉपर्टी डीलर बबलू ने 3 लाख रूपये कैश बदमाशों द्वारा लूटने की खबर पुलिस को दी थी जिसमे पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहनलाल शर्मा ,थाना प्रभारी उपेन्दर यादव ने भी मामले की जाँच की तो घटना फर्जी निकली 3 लाख रूपये कैश भी बबलू के घर से पुलिस ने बरामद किया साथ ही 3 लोगो को ग्रिफ्तार किया और रमेश उर्फ़ बबलू निवासी अलीनगर व् लूट का नाटक करने को किराये पर 15000 हजार रूपये में लिये गये 3 बदमाश जिनमे से शानू,दिलशाद निवासी जलालनगर गजरौला को भी ग्रिफ्तार किया तीसरा फरार है बबलू के विरुद्ध धारा आई0पी0सी 211 के तहत मुकदमा दर्ज किया दोनों बदमाश नगर में हुई 2 अन्य लूट में भी शामिल रहे बताये गये है
बबलू को किसी पार्टी को 3 लाख रूपये देने थे इसलिये नाटक किया गया था ।


रिपोर्ट--दीपक शर्मा
8057998200
थाना गजरौला में प्रेस कांफ्रेंस करते एस0डी0एम् आजाद भगत सिंह और सी0ओ0 मोहनलाल शर्मा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...