Tuesday, January 5, 2016

महराजगंज : जिला पंचायत के लिये रस्साकसी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज
जिले की पुलिस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता के रूप में दिन रात कार्य कर रही है। कोई भी जिला पंचायत सदस्य घर पर नहीं मिल रहा है। परिवार के लोगों को रात में जाकर थाने पर उठा ला रही है। उक्त बातें भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पनियरा पुलिस वार्ड पांच के रामसूरत के भतीजे को उठा ले गई थी। रविवार की देर रात में ले जाकर घर छोड़ी। इसी प्रकार घुघली थाना क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लीलावती पासवान के पति को घुुघली पुलिस जबरियन उठा ले गई थी। और जिला पंचायत सदस्य लीलावती पासवान के अपहरण करने के मामले में जबरन तहरीर लिखवा कर ली।

सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने का प्रयास किया गया। कहा कि जिले के किसी भी थाने में अगर सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ अपहरण या धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया तो भाजपा समाजवादी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी के तमाम कोशिशों के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी का कब्जा होगा।

सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जिले की पुलिस जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट जीताने का ठेका ले रखी है। अगर पुलिस ठेका नहीं लेती तो वो जिला पंचायत सदस्यों के घर पर देर रात में जाकर जबरन उठाने का काम नहीं करती। और न ही परिवार वालों से जबरन अपहरण या धमकी देने की तहरीर लिखाई जाती।

जिले में ठूठीबारी, निचलौल, घुघली, कोठीभार, फरेन्दा के थानेदार सपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। पत्रकारों के सवालों पर कहा कि जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी की गुंडई व भय को देखते हुए उनके पार्टी के लोगों से मिलने तक से कतरा रहे हैं। जनता से वोट कैसे मांगना चाहिए ये जान लें। क्योंकि नेता के लिए जनता ही सर्वोपरि होती है।

समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई। वक्ताओं ने भाजपा पर जिला पंचायत सदस्यों को प्रलोभन देने, गायब करने का आरोप लगाया। संयुक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

सोमवार को एक मैरिज हाल में बैठक के दौरान मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव आमिर हुसैन ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर आतुर है। आरोप लगाया कि भाजपा के सांसद और पूंजीपतियों द्वारा धन का प्रलोभन देकर जिला पंचायत सदस्यों को बहकाने और गायब करने का कार्य कर रही है।पुलिस की भूमिका पर भी लोग सवाल उठा रहे है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...