Sunday, January 3, 2016

दरभंगा : रंगदारी नहीं चुकाने के कारण दो इंजीनियर्स की हत्या

दरभंगा में रंगदारी नहीं चुकाने के कारण जिस गिरोह ने दो इंजीनियर्स की हत्या की वह काफी बड़ा गिरोह है ! गिरोह के सदस्यों को बकायदा 10 से 15 हजार रुपए का महीना दिया जाता है इस बात का खुलासा एसओटी का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ एसपी शिवदीपा लांडे ने की है !
एक टीवी चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए एसटीएफ एसपी ने कहा कि इस गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है,और बाकी लोगों की तलाशी जोर शोर की जा रही है!उनके मुताबिक यह काफी बड़ा गिरोह है और इस गिरोह को खत्म करने के लिए इनका मनोबल तोड़ना जरूरी है ! नये लड़को की भर्ती पर रोक के साथ साथ चार-पांच एक्टिव शूटर्स की गिरफ्तारी जरूरी है ! लांडे ने कहा कि जांच शुरू करने के साथ ही पता चल गया है कि इस हत्याकांड के पीछ कौन गिरोह है और क्या मकसद है? एसटीएफ ने तुरंत गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, गिरोह के सदस्यों के परिचितों से भी पूछताछ की गई है
उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इस गिरोह का मनोबल तोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने की जरूरत है और साथ ही एक्टिव मेंबर की गिरफ्तारी जरूरी है ! लांडे ने कहा कि एसटीएफ की टीम सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला पुलिस को सौंप देगी !

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...