ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी
देवा क्षेत्र के कुसुंभा गांव में शुक्रवार को पुलिस के दौड़ाने पर तालाब में कूदने से युवक की मौत के मामले में निलंबित देवा कोतवाल, हल्का दरोगा व एक सिपाही समेत 11 लोगोें के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर ये कार्रवाई हुई है। वहीं, क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर जावेद खान को देवा कोतवाल बनाया गया है।
बताते चलें कि देवा के ग्राम कुसुंभा में पांच जनवरी को चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान शिवनाथ यादव व मौजूदा प्रधान के पति संत कुमार गौतम के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें पूर्व प्रधान पक्ष के आठ लोग घायल हो गए थे। घायल लक्ष्मीकांत की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
शुक्रवार शाम दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह व सिपाही अशफाक आरोपियों की तलाश में गांव गए थे। जहां पुलिस टीम को विपक्षियों के साथ आते देख गांव के कुलदीप यादव (19) व अंकित गुप्ता (17) घबराकर भागने लगे थे। पुलिस के दौड़ाने पर दोनों युवक तालाब में कूद गए थे। डूबने से अंकित की मौत हो गई थी जबकि कुलदीप को सीएचसी में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार रात ही एसपी ने देवा कोतवाल बीपी यादव को सस्पेंड करने के साथ ही मामले की जांच कराने की बात कही थी। देर रात मृतक अंकित के पिता गुड़ान गुप्ता ने कोतवाल बीपी यादव, दरोगा जितेंद्र सिंह, सिपाही अशफाक, पूर्व ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव, हांडा यादव, चंद्रशेखर, सुशील, गुड्डू, गोटी, लक्ष्मीकांत व शैलेश के खिलाफ तहरीर दी थी।
आरोप लगाया था कि इन लोगों ने अंकित को असलहों के बट से पीटने के बाद तालाब में डुबोकर मार डाला
बाराबंकी
देवा क्षेत्र के कुसुंभा गांव में शुक्रवार को पुलिस के दौड़ाने पर तालाब में कूदने से युवक की मौत के मामले में निलंबित देवा कोतवाल, हल्का दरोगा व एक सिपाही समेत 11 लोगोें के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर ये कार्रवाई हुई है। वहीं, क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर जावेद खान को देवा कोतवाल बनाया गया है।
बताते चलें कि देवा के ग्राम कुसुंभा में पांच जनवरी को चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान शिवनाथ यादव व मौजूदा प्रधान के पति संत कुमार गौतम के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें पूर्व प्रधान पक्ष के आठ लोग घायल हो गए थे। घायल लक्ष्मीकांत की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
शुक्रवार शाम दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह व सिपाही अशफाक आरोपियों की तलाश में गांव गए थे। जहां पुलिस टीम को विपक्षियों के साथ आते देख गांव के कुलदीप यादव (19) व अंकित गुप्ता (17) घबराकर भागने लगे थे। पुलिस के दौड़ाने पर दोनों युवक तालाब में कूद गए थे। डूबने से अंकित की मौत हो गई थी जबकि कुलदीप को सीएचसी में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार रात ही एसपी ने देवा कोतवाल बीपी यादव को सस्पेंड करने के साथ ही मामले की जांच कराने की बात कही थी। देर रात मृतक अंकित के पिता गुड़ान गुप्ता ने कोतवाल बीपी यादव, दरोगा जितेंद्र सिंह, सिपाही अशफाक, पूर्व ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव, हांडा यादव, चंद्रशेखर, सुशील, गुड्डू, गोटी, लक्ष्मीकांत व शैलेश के खिलाफ तहरीर दी थी।
आरोप लगाया था कि इन लोगों ने अंकित को असलहों के बट से पीटने के बाद तालाब में डुबोकर मार डाला

No comments:
Post a Comment