Saturday, January 9, 2016

आजमगढ : बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलीमारी,संघर्ष ,सीओ और इंसपेक्टर घायल

आजमगढ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में आज दिन में स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य को स्कूल के समीप बदमाशों ने गोली मार दी और उनकी बाइक लेकर फरार हो गये। घटना के बाद छात्रो ने जाम लगा कर विरोध शुरू ही किया था कि मौके पर एस0ओ0 दीदारगंज व क्षेत्राधिकारी फूलपुर पहुंच गये। आक्रोशित छात्रों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष दीदारगंज व सीओ घायल हो गये। घायल प्रिसिंपल, सीओ, व थानाध्यक्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जबकि मौके पर डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र समेंत पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सभांला। तनाव को देखते हुए घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार में स्थित शंकरपुर इंण्टर कालेज पुष्पनगर के प्रधानाचार्य शंकर प्रसाद मिश्र आज सुबह लगभग 10 बजे स्कूल के लिए बाइक से आ रहे थे कि स्कूल के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्रिसिपल को ललकारते हुए रोकने का प्रयास किया। प्रिसिपल शंकर प्रसाद वहां से जैसे ही बच निकलने का प्रयास किये बदमाशों ने गोली मार दी और उनकी बाइक लेकर फरार हो गये। घायलावस्था में प्रिसिपल को जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रधानाचार्य को गोली मारे जाने की खबर जैसे ही स्कूल तक पहुंची छात्रों ने स्कूल के बाहर चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर जैसे ही थानाध्यक्ष दीदारगंज कुमुद शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी फूलपुर सामेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। घटना में थानाध्यक्ष और सीओ जहां घायल हो गये वहीं पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गये। किसी तरह से मौके से थानाध्यक्ष और सीओ को निकाल कर घायलावस्था में जिला अस्पताल भेजा गया।
स्कूल के पास तनाव को देखते हुए डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि लूट की नियत से प्रधानाचार्य को गोली मारी गयी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...