Saturday, January 9, 2016

बाराबंकी : पुल‌िस से बचने के ल‌िए तालाब में कूदे युवक ,पुलिस पर आरोप

बाराबंकी के ग्राम कुसुंभा में शुक्रवार शाम को पुलिस के दौड़ाने पर दो युवक घबराकर तालाब में कूद गए। इनमें एक युवक अंकित की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

दरअसल गांव में तीन दिन पहले प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों में मारपीट हुई थी। शुक्रवार को पुलिस आरोपियों की तलाश में गांव पहुंची थी। तभी दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागे और दौड़ाए जाने पर तालाब में कूद गए।

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसके मद्देनजर गांव में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। एसपी अब्दुल हमीद ने देवा इंस्पेक्टर बीपी यादव को सस्पेंड कर दिया है।

देवा के ग्राम कुसुंभा में पांच जनवरी को चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान शिवनाथ यादव व मौजूदा प्रधान के पति संत कुमार गौतम के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें पूर्व प्रधान पक्ष के आठ लोग घायल हो गए थे।
घायल लक्ष्मीकांत की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार शाम दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह व सिपाही अशफाक आरोपियों की तलाश में गांव गए थे। तभी गांव निवासी कुलदीप यादव (19) पुत्र रामपाल यादव व अंकित गुप्ता (17) पुत्र गुड़ान गुप्ता खेत जा रहे थे। 

पुलिस व विपक्षियों को एक साथ आते देख कुलदीप व अंकित भागे। इस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों को दौड़ा लिया। दोनों युवक पास के तालाब में कूद गए। पुलिस व विपक्षियों द्वारा कुलदीप व अंकित को दौड़ाने की खबर पाकर ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे। 

कुलदीप तो तालाब के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला मगर अंकित का कुछ पता नहीं चला। घंटे भर बाद ग्रामीणों ने अंकित का शव तालाब से निकाला। उधर अंकित के पिता का आरोप है कि पुलिस ने उसके पुत्र को डुबो कर मार डाला।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...