ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कटिहार में बीती रात घांगी ग्राम के पास सड़क से 200 मीटर दूर एक खेत में लगभग 26 साल की लड़की के साथ 3-4 युवक ने शराब पीकर लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बलात्कार स्थल पर लड़की का स्वेटर, चादर और शराब की बोतल पाई गई है।
बलात्कार के बाद 100 मीटर की दूरी पर एक मकई खेत में पेट्रोल छिड़काव कर आग के हवाले कर दिया गया। आज सुबह उस समय उजागर हुआ तब शौच के लिए खेत गए ग्रामीण ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर बलिया बेलोन एवं सालमारी पुलिस के साथ डीएसपी चन्द्रिका प्रसाद पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

No comments:
Post a Comment