Saturday, January 9, 2016

लखनऊ : चाकू मारने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

लखनऊ । चिंटल हाउस के बाहर कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती को चाकू मारने वाले सिरफिरे आशिक राहुल को हुसैनगंज पुलिस ने बुधवार को रविन्द्रालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपित राहुल कैसरबाग के सबदलबाग का रहने वाला है। वह कैटरर के पास नौकरी करता है। एसओ हुसैनगंज शिवशंकर सिंह ने बताया कि राहुल युवती को काफी सालों से जानता था। करीब तीन साल से दोनों में बातचीत होने लगी थी।राहुल ने बताया कि वह लोग मिलते भी थे। उसे खटकने लगा कि उसकी प्रेमिका किसी और के चक्कर में है और उससे दूर रहने के बहाने बना रही है। शादी की बात करने पर वह इनकार कर देती। राहुल ने बताया कि वह इतने डिप्रेशन में था कि बीते सोमवार को चाकू लेकर घर से निकला था। उसने फोन कर प्रेमिका को नीचे बुलाया और समझाने की कोशिश की। शादी के प्रपोजल को ठुकराने पर वह जेब से चाकू निकालकर उसके गले पर वार कर दिया था। वह घटना के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की रहा था लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...