Saturday, January 9, 2016

मेरठ : प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस संबंध में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
हत्या की यह वारदात मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की है. जहां राजहंस विहार में 22 वर्षीय विशाल कश्यप नामक एक युवक रहा करता था. शनिवार की सुबह अपने कमरे में विशाल संदिग्ध हालात में मृत पाया गया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके कमरे में छानबीन की. सारे हालात हत्या की तरफ इशारा कर रहे थे. पुलिस के जांच में आगे पता चला कि विशाल की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग एक वजह हो सकता है.
पुलिस ने बताया कि मृतक विशाल कश्यप राजहंस विहार में रंजीत के मकान में किराये पर रहता था. शुक्रवार को विशाल का खून से लथपथ शव उसके कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला था. किसी तेजधार हथियार से उसकी हत्या की गई थी.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए दो युवतियों समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...