Saturday, January 9, 2016

2 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के टुंडला रेलवे जंक्शन से
2 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों को उड़ाने की धमकी के बाद सतर्क हुई पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान इन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले के टुंडला रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार देर रात से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस की नजर इन दो लोगों पर पड़ी। पुलिस ने इनसे पूछताछ की, लेकिन वे अपना सही परिचय देने में नाकाम रहे। इसके बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि पुलिस को इनके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
टुंडला के राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) के अधिकारी ब्रजमोहन सिंह ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के आदेश के बाद से प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर कई दिनों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...