Monday, January 4, 2016

कॉल गर्ल्स से लड़कियों की कटी लाशों के बारे में हुई पूछताछ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊआईजी व डीआईजी के आदेश पर मड़ियांव पुलिस ने शनिवार को पकड़ी सेक्स रैकेट संचालिका और चारों कॉलगर्ल से महीना भर पहले सीतापुर व मड़ियांव में फेंके गए युवतियों के सिर, धड़ और पैर के बारे में पूछताछ की। पांचों महिलाओं को फोटो व कपड़े दिखाए गए, लेकिन मारी गई युवतियों की पहचान न हो सकी।

एएसपी ट्रांसगोमती जयप्रकाश ने बताया कि मड़ियांव में पकड़ी गई सेक्स रैकेट संचालिका सविता यादव उर्फ सारिका उर्फ सायरा से दो युवतियों की हत्या करके उनके सिर, धड़ और पैर फेंके जाने के मामले में पूछताछ की गई। 

सीतापुर में मिले दो युवतियों के सिर के फोटो और मड़ियांव क्षेत्र में धड़ व पैरों के साथ बरामद कपड़े, बोरे एवं बैग दिखाया गया। चारों कॉलगर्ल से भी अलग-अलग तहकीकात की गई लेकिन पांचों महिलाएं न तो दोनों युवतियों के चेहरे पहचान सकी और न ही बरामद सामान पहचाना।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...