ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बिहार
हाजीपुर में अपराधियों ने एक एएसआई की गोली मार कर हत्या कर दी है ! हाजीपुर के सदर थाना अंतर्गत मनुआ चौर में मृतक एएसआई का शव बरामद किया गया है ! वैशाली थाना में पदस्थापित एएसआई अशोक कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है !हत्या करने के बाद अपराधी एएसआई का सर्विस रिवाल्वर भी लेकर भाग गए हैं !ग्रामीणों कीसूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! पुलिस के मुताबिक वैशाली थाने में तैनात एएसआई अशोक कुमार यादव बक्सर के निवासी थे और वे दो-तीन दिन पहले छुट्टी लेकर अपने घर गये थे !!
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमलों का बिहार कनेक्शन जानने को आईबी की टीम मधेपुरा में पहुंच चुकी है,इसके साथ ही इस हमले के तार बिहार से भी जुड़े होने के आसार बढ़ गए हैं ! पुलिस के सहयोग से आईबी की टीम पठानकोट के एक संदिग्ध का पता लगा रही है, जानकारी के मुताबिक आईबी ने जिला के सिंहेश्वर में खोजबीन की है ! दरअसल पंजाब में हुए हमले के घायलों में से एक शख्स इस इलाके का भी है ! घायल युवक का नाम राजकुमार है ! घायल युवक जिले के दुलारपिपराही का रहने वाला बताया जा रहा है ! आईबी की टीम मधेपुरा में राजकुमार नाम के ऐसे युवकों की खोजबीन कर रही है जो पंजाब आते-जाते रहते हैं !आईबी की टीम जिस पिपराही इलाके में पहुंची है वहां एक ही नाम यानि राजकुमार नाम वाले चार लोग हैं ! इस हाई प्रोफाइल मामले की तफ्तीश को मधेपुरा पहुंची आईबी की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया है !
बिहार में शुक्रवार को नक्सलियों ने दोहरे वारदात को अंजाम दिया ! औरंगाबाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद लखीसराय में भी नक्सलियों ने देर रात दस्तक देते हुए जम कर तांडव मचाया लेवी की मांग पूरी नहीं होने पर भाकपा-माओवादी संगठन ने चानन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रैक्टर में आग लगा दी, शुक्रवार को सुबह साढ़े तीन बजे हुई इस घटना के लगभग 7 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची ! जानकारी के मुताबिक पुलिस वर्दी में 10-15 की संख्या में आए नक्सलियों ने खिरिया घाटी में बट्टा रामपुर के प्रभु यादव और वासकुंड डैम के बसुआचक में एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर केरोसिन छिड़ककर आगलगा दी,इसकेबादनक्सलियों ने ट्रैक्टर मालिक को फोन कर के इसकी सूचना भी दी !जानकारी के मुताबिक नक्सली इलाके से पत्थर का खनन करने वाले लोगों से लेवी की मांग करते हैं, जिस व्यक्ति ने लेवी देने से इनकार किया है, उसके ही ट्रैक्टर में आगजनी की गई है !

No comments:
Post a Comment