Tuesday, January 5, 2016

MP : नंदकुमार चौहान बने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मध्य प्रदेश
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नंद कुमार सिंह चौहान को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। इसके साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सिंहत 29 लोगों के नाम राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में मंगलवार को औपचारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है। इन पदों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र भरे गए थे।
पार्टी के केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक रामदास अग्रवाल ने मंगलवार को नंदकुमार सिंह चौहान के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ नंदकुमार सिंह चौहान ने ही नामांकन भरा था, लिहाजा उन्हें निर्वाचित घोषित किया जाता है।”
इसी तरह अग्रवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के 29 सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने का एलान किया।
चौहान को दूसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अग्रवाल ने आगे बताया कि “राष्ट्रीय परिषद के 29 सदस्यों में अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के छह और 19 सामान्य वर्ग के प्रतिनिधि चुने गए हैं। इनके लिए एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ, लिहाजा सभी को निर्वाचित घोषित किया जाता है।”
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के लिए सामान्य वर्ग से सुषमा स्वराज, रघुनंदन शर्मा, जयप्रकाश पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, मोतीलाल तिवारी, विक्रम वर्मा, ओमप्रकाश सखलेचा, सुंदरलाल पटवा, कैलाश नारायण सारंग, अजय विश्नोई, धीरज पटैरिया, प्रह्लाद पटेल, प्रभात झा, नरेन्द्रसिंह तोमर, अनूप मिश्रा, शिवराजसिंह चौहान, कैलाश जोशी, रावेन्द्र मिश्र और राकेश सिंह निर्वाचित हुए हैं।
अनुसूचित जाति वर्ग से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के तौर पर डॉ. सत्यनारायण जटिया, वीरेन्द्र कुमार, थावरचन्द गहलोत, भागीरथ प्रसाद को चुना गया है। इसी तरह जनजाति वर्ग से सदस्य के तौर पर अनुसुईया उइके, जयसिंह मरावी, फग्गनसिंह कुलस्ते, निर्मला भूरिया, गजेन्द्रसिंह पटेल और ज्योति धुर्वे निर्वाचित हुए हैं।
चौहान के दोबारा अध्यक्ष बनने और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के निर्वाचन पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है। आतिशबाजी हो रही है, पटाखे फोड़े जा रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता चौहान को बधाइयां दे रहे हैं।
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय हो गया था कि नंदकुमार सिंह चौहान दोबारा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष होंगे, क्योंकि इस पद के लिए सिर्फ उन्होंने ही नामांकन भरा था। पाट्र्री की राष्ट्रीय परिषद के 29 सदस्यों के निर्वाचन की भी प्रक्रिया पूरी हो गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...