जौनपुर. शहर में मंगलवार की रात उस वक्त बवाल मच गया जब अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने सड़क किनारे बने हनुमान जी के मंदिर को जमींदोज कर दिया। मंदिर की हालत लोगों ने देखी तो आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने नगर पालिका के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी खबर आलाधिकारियों को हुई तो उनके हाथ पांव फूल गए। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मूर्ति को फिर उसी जगह स्थापित कराया तो मामला शांत हुआ। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के भी आदेश दे दिए।
शहर में इन दिनों सुंदरीकरण के लिए कई प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटाकर सड़कों का चैड़ीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत कोतावली इलाके के शकरमंडी बाजार मंे भी हफ्ते भर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। सड़क किनारे नालियों का निर्माण भी चालू था। यहीं बाजार में ही सड़क किनारे एक छोटा सा हुनमान मंदिर वर्षों से स्थापित था। नगर पलिका परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने रात के अंधेरे में मंदिर को ध्वस्त कर मूर्ति को अपने ट्रैक्टर पर लाद लिया। मंदिर ध्वस्त हुआ तो लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। शोर मचा तो काफी तादाद में लोग सड़क पर उतर आए। लोगों मंदिर का हाल देखा तो मूर्ति ट्रैक्टर से उतारकर ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।
आगजनी की खबर आलाधिकारियों को लगी तो सभी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर तक आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई। आखिरकार उसी जगह पर फिर से मंदिर का निर्माण कराकर मुर्ति रखवाए जाने के बाद ही लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ। सिटी मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी ने मंदिर तोड़े जाने की बात को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच के भी आदेश दे दिया है

No comments:
Post a Comment