Wednesday, January 6, 2016

उप्र : मोदी के 17 मंत्री करेंगे 23 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा

उप्र भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने मंगलवार को बताया कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आगरा, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ, रसायन उर्वरक मंत्री अनंत कुमार गोरखपुर, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मुरादाबाद और अलीगढ़, खाद्य मंत्री राम विलास पासवान इलाहाबाद में रहेंगे।
पाठक ने कहा कि देश की संसद को बाधित कर विकास योजनाओं को रोकने में जुटे दल जब सत्ता में थे, तब चर्चा से भागते थे और जब प्रतिपक्ष में हैं तो चर्चा न हो, इसकी लगातार कोशिश हो रही है। यह बात जनता को बताने के लिए इस महीने पार्टी द्वारा 23 लोकसभा क्षेत्रों में मंत्रियों के कार्यक्रम तय किए गए हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी 16-17 जनवरी को अमेठी संसदीय क्षेत्र में, विजय सांपला 18 से 20 जनवरी तक बहराइच, गिरिराज सिंह 20 जनवरी को मथुरा 23 जनवरी को फैजाबाद तथा नितिन गड़करी 20-21 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे।केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव 7 जनवरी से 9 जनवरी तक कुशीनगर और देवरिया लोकसभा क्षेत्र में प्रवास पर रहेंगे, जबकि केंद्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में 11-12 जनवरी को रहेंगे।रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आगरा, अनंत कुमार गोरखपुर, वीरेंद्र सिंह बुलंदशहर, पीयूष गोयल बलिया, फूलपुर, सांवर लाल जाट बागपत, निहाल चंद्र जालौन, उपेंद्र कुशवाहा चंदौली, कृष्णपाल मुजफ्फरनगर, झांसी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर मेरठ, रामपुर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के शासन काल में विपक्ष में रहते हुए भाजपा भी देश की संसद को लगातार बाधित करने का रिकार्ड बना चुकी है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...