Monday, January 4, 2016

बाराबंकी : चुनावी रंजिश ,मारपीट व फायरिंग,

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम परसुरामपुरवा मजरे सरसंडा निवासी लाल जी पुत्र मताली रविवार की शाम को घर के बाहर बैठा था। तभी उधर से गुजरे गांव के ही लालचन्द्र से चुनाव को लेकर छींटाकशी होने लगी। इस दौरान विवाद बढ़ा और दोनों में मारपीट होने लगी। यह देख दोनों पक्षों के समर्थक एकत्र हो गये। कहासुनी के दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस बीच दोनों पक्ष से लोगों ने अवैध तमंचे से एक-एक राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत
फैलाने का प्रयास किया।

फायरिंग से एक पक्ष के लालजी के हाथ में छर्रे लगे वहीं दूसरे पक्ष के लालचन्द्र मारपीट में
गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सूरतगंज भेजा। जहां से दोनों की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एक पक्ष से लालचन्द्र के पुत्र राजेश ने सरवन,पप्पू गुलाब, राजकुमार को नामजद किया है वहीं लालजी ने मलखान, राम आधार, मलिक, श्रीचन्द्र ने नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। एसओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...