Friday, January 8, 2016

बिहार : रेप के बाद हत्या

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बिहार
मधुबनी में 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है ! घटना अंधरामठ थाना के डुमरा गांव की है, जानकारी के मुताबिक 31 दिसम्बर की रात क्लास 6 की छात्रा शौच के लिये घर से निकली थी जिसके बाद से वो घर वापस नहीं आयी ! घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो 6 दिन बाद बच्ची के शव को पास के ही तालाब से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया,बच्ची का मुंह बांधा हुआ था और शरीर पर कई जगह चाकू के निशान थे ! ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बच्ची दुष्कर्म की घटना के बाद दष्कर्मी को पहचानती थी !
नीतीश कुमार नाम के जबकि लालू यादव काम के राजा हैं ! ये कहना है लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान का, बुधवार को पूर्व सांसद और लोजपा नेता सूरजभान और उनकी पत्नी मुंगेर की सांसद वीणा देवी मालदह जाने के दौरान पूर्णिया में रुके ! सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश की जमकर प्रशंसा की जबकि लालू पर कटाक्ष किया,उन्होंने कहा कि नीतीश तो पहले भी काम करते थे आज भी काम करना चाहते हैं लेकिन लालू काम करने दे तब तो ! उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है ! अब फिर से पदाधिकारियों को धमकाया जाने लगा है ! नीतीश जी लालू को जंगलराज कहते थे आज उन्ही के साथ सरकार चलाना उनकी मजबूरी बन गयी है !
पुलिस के लाख प्रयास और दावे के बाद भी राजधानी में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है !अपराधियों ने एक बार से दवा दुकानदारों को अपना निशाना बनाया है,गुरूवार को जहां एक दवा दुकानदार से चार लाख की रंगदारी मांगी गई तो दूसरी ओर एक दवा दुकान में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर के पुलिस को खुलेआम चनौती दे डाली ! दोनों वारदातें कंकड़बाग इलाके की ही, कंकड़बाग के उमा मेडिको पर हुई इस गोलीबारी की घटना में तो कोई घायल नहीं हुआ लेकिन दुकानदार काफी दहशत में हैं ! दूसरी ओर रंगदारी की मांग किये जाने वाला दुकानदार भी दहशत में हैपिछले दो दिनों से उसे मोबाइल पर कई बार धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं ! पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कल से ही उसके पास यह मैसेज था लेकिन अपराधियों के डर से वह पुलिस के पास नहीं जा रहा था ! अपराधी उससे 4 लाख रूपए की रंगदारी मांग रहे हैं !!
नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर शिवपुरी मुहल्ला से बीते 31 दिसंबर से लापता सुमित की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर लिया है, बच्चे की मां ने ही तीन युवकों को फंसाने की नियत से अपने बच्चे को लापता कर दिया था ! लापता बच्चे के भाई ने भी माना है कि मां ने ही सुमित के अपहरण की साजिश रची थी ! मालूम हो कि 03 जनवरी को बच्चे की बरामदगी को लेकर बिहारशरीफ के अस्पताल चैराहा पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया था और इस मामले में तोड़फोड़ की थी !
दो दिनो पूर्व ललित नारायण मिथिला विवि में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरूवार को छात्रों ने दरभंगा स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को काफी देर तक रोका एआईएसएफ के नेतृत्व में कई छात्रसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर रेल ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन किया. इसकी वज़ह से काफी देर तक रेल परिचालन बाधित रहा,छात्र लाठीचार्ज के विरोध में विवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा को हटाने की मांग कर रहे थे ! मालूम हो कि मंगलवार को इंटर का फॉर्म नहीं भरे जाने से नाराज़ एमआरएम कॉलेज की छात्रायें कुलपति से मिलने विवि गई थीं, लेकिन कुलपति उनसे नहीं मिले. इसके विरोध में कुछ छात्र भी लड़कियों के समर्थन में उतर आए !

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...