Thursday, January 7, 2016

सिद्धार्थनगर : ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए पूर्व सपा MLA को कार गिफ्ट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 सिद्धार्थनगर बांसी के पूर्व सपा विधायक लालजी यादव पर एक उम्मीदवार के पक्ष में लॉबिंग करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि बांसी के एक कारोबारी हैदर अली ने ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए पूर्व विधायक को महंगी कार गिफ्ट की है। फैज़ाबाद से खरीदी गई डस्टर कार की कीमत 10 से 14 लाख के बीच हो सकती है। यह गाड़ी खरीदने के लिए हैदर अली कुर्सिया गांव के प्रधान लखराम को साथ ले गए थे। प्रधान लखराम ने बातचीत में बताया है कि गाड़ी लालजी यादव के लिए आई है। उन्होंने कहा कि हैदर भाई ने यह गाड़ी लालजी यादव को बतौर इनाम गिफ्ट किया है। प्रधान के इस दावे के लिए लाइव सिद्धार्थनगर ने कारोबारी हैदर अली से संपर्क किया। जब उनसे पूछा गया कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सपा कैंडिडेट बनने के लिए उन्होंने लालजी यादव को डस्टर कार भेंट की है तो वह मुकरे नहीं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि गाड़ी मैं चलाऊं या फिर वो चलाएं, दोनों बात एक ही है। प्रधान और कारोबारी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग लाइव सिद्धार्थनगर के पास मौजूद है। इन दोनों व्यक्तियों के दावों में कितना दम है, यह जानने के लिए पूर्व विधायक से भी संपर्क किया गया। मगर जैसे ही उनसे हैदर अली के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने गलत नंबर कहकर फोन काट दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...