ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमरोहा जिले में अवैध रूप से किए जा रहे खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। डीएम के आदेश पर मारे गए छापे में मंगलवार को इस पर फिर मुहर लग गई।
खनन निरीक्षक, एसडीएम और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान डिडौली कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर की झील में माफिया की ओर से अवैध रूप से खनन कराने का मामला सामने आया।
साथ ही माफिया का भाई निगरानी करते पकड़ा गया, फर्जी खनन पर्चियां भी मिलीं। माफिया के लोगों के रुकने के लिए झील में झोपड़ी और टेलीविजन के भी इंतजाम मिले। टीम ने यहां से ट्रैक्टर ट्राली, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र में पूरनपुर की झील में मंगलवार तड़के एसडीएम मोहम्मद नईम और खनन निरीक्षक रनवीर सिंह ने छापा मारा था। इस दौरान गाटा संख्या 126 पर अवैध रूप से खनन किया जाना पाया गया।
आरोप है कि, खनन कराने के लिए माफिया ने झोपड़ी डाल रखी थी। इसमें टेलीविजन भी लगा रखा था। चारपाई डालकर मय मोटर साइकिल के माफिया के लोग वहां रुकते थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली भी पकड़ी गई।
डीजल पंप, गैस सिलेंडर भी मिला। अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस को देखकर कई लोग फरार हो गए, जबकि अबरार नाम के व्यक्ति को खनन कराते पकड़ा गया। उसने लिखित में बयान दिया कि उसके भाई अवैध रूप से खनन का काम करते हैं।
अबरार के पास से खनन की फर्जी पर्चियां भी मिलीं हैं। खनन के गहरे गड्ढों में मिला सभी सामान पुलिस को सौंप दिया गया। मौके पर करीब आठ हजार घन मीटर खनन होना पाया गया।
इस मामले में खनन अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने को डिडौली पुलिस को तहरीर दी गई है। एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें कई ऐसे प्रभावशाली लोगों के नंबर हैं।
पुलिस ने माफिया के भाई को छोड़ा
डिडौली पुलिस ने देर शाम माफिया के भाई को छोड़ दिया और सभी सामान भी वापस कर दिया है। इस मामले में अधिकारियों और पुलिस की साठगांठ की बात कही जा रही है।
अवैध खनन एक पत्रकार-नेता भी शामिल
पूरनपुर की झील में अवैध खनन के धंधे में एक पत्रकार के शामिल होने का भी नाम आया है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए मोबाइल फोन से माफिया के भाई से बात कराई गई तो इस पत्रकार ने खनन की ट्रालियों के बारे में पूछा था।कई नेताओ ने भी सिफारिश की है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है । कि खनन माफियाओ की जड़े कितनी मजबूत है ।
दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा जिले में अवैध रूप से किए जा रहे खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। डीएम के आदेश पर मारे गए छापे में मंगलवार को इस पर फिर मुहर लग गई।
खनन निरीक्षक, एसडीएम और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान डिडौली कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर की झील में माफिया की ओर से अवैध रूप से खनन कराने का मामला सामने आया।
साथ ही माफिया का भाई निगरानी करते पकड़ा गया, फर्जी खनन पर्चियां भी मिलीं। माफिया के लोगों के रुकने के लिए झील में झोपड़ी और टेलीविजन के भी इंतजाम मिले। टीम ने यहां से ट्रैक्टर ट्राली, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र में पूरनपुर की झील में मंगलवार तड़के एसडीएम मोहम्मद नईम और खनन निरीक्षक रनवीर सिंह ने छापा मारा था। इस दौरान गाटा संख्या 126 पर अवैध रूप से खनन किया जाना पाया गया।
आरोप है कि, खनन कराने के लिए माफिया ने झोपड़ी डाल रखी थी। इसमें टेलीविजन भी लगा रखा था। चारपाई डालकर मय मोटर साइकिल के माफिया के लोग वहां रुकते थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली भी पकड़ी गई।
डीजल पंप, गैस सिलेंडर भी मिला। अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस को देखकर कई लोग फरार हो गए, जबकि अबरार नाम के व्यक्ति को खनन कराते पकड़ा गया। उसने लिखित में बयान दिया कि उसके भाई अवैध रूप से खनन का काम करते हैं।
अबरार के पास से खनन की फर्जी पर्चियां भी मिलीं हैं। खनन के गहरे गड्ढों में मिला सभी सामान पुलिस को सौंप दिया गया। मौके पर करीब आठ हजार घन मीटर खनन होना पाया गया।
इस मामले में खनन अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने को डिडौली पुलिस को तहरीर दी गई है। एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें कई ऐसे प्रभावशाली लोगों के नंबर हैं।
पुलिस ने माफिया के भाई को छोड़ा
डिडौली पुलिस ने देर शाम माफिया के भाई को छोड़ दिया और सभी सामान भी वापस कर दिया है। इस मामले में अधिकारियों और पुलिस की साठगांठ की बात कही जा रही है।
अवैध खनन एक पत्रकार-नेता भी शामिल
पूरनपुर की झील में अवैध खनन के धंधे में एक पत्रकार के शामिल होने का भी नाम आया है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए मोबाइल फोन से माफिया के भाई से बात कराई गई तो इस पत्रकार ने खनन की ट्रालियों के बारे में पूछा था।कई नेताओ ने भी सिफारिश की है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है । कि खनन माफियाओ की जड़े कितनी मजबूत है ।
दीपक शर्मा ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमरोहा

No comments:
Post a Comment