छोटे पर्दे पर ‘सास बहू’ के धारावाहिकों में ‘नागिन’ और ‘डायन’ के बाद अब कुत्ता मुख्य किरदार निभाने के लिए तैयार है। डिजनी चैनल जल्द ही ‘गब्बर पंचवाला’ नामक नया शो शुरू करने वाला है। इसमें एक कुत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएगा।
चैनल के मुताबिक, आगामी शो ‘गब्बर पंचवाला’ का मुख्य किरदार दो साल का प्यारा कुत्ता निभाएगा। धारावाहिक की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। गब्बर एक अलग तरह का कुत्ता है, जो मालिक मिहिर खन्ना के साथ हरियाणवी लहजे में बात करता है।
मिहिर का किरदार निहार गीते निभा रहें हैं। वह पहली बार टेलीविजन पर काम करने जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment