ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
जालौन. जिले के मुख्यालय उरई स्थित जिला जेल से 4 कैदी फरार हो गए हैं . इन कैदियों पर हत्या,दुष्कर्म समेत कई मामलों दर्ज थे . यह कैदी बीती रात जेल से फरार हो गए . इसके बाद जेल परिसर की सघन तलाशी शुरू कर कैदियो का धरपकड़ अभियान तेज़ किया गया है .
ADG जेल डीएस चौहान ने मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय जेल प्रशासन को जमकर फटकारा, और जेल विभाग के बड़े अफसर मौके पर पहुँच गए हैं . वर्तमान में अधीक्षक की कमी के चलते जालौन के सिटी मजिस्ट्रेट के पास जेल का चार्ज है.
जालौन के जिलाधिकारी रामगनेश पर यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि वे जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और इनके कार्यकाल में अधिकारीयों ने उरई की जेल को पैसे की फैक्ट्री में तब्दील कर दिया है.

No comments:
Post a Comment