ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमरोहा हसनपुर रोड पर गांव भीकनपुर शर्की के पास शनिवार देर रात दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने चिकित्सक को रोकर मारपीट की और नगदी-जेवर लूट लिए।
बाद में किसी तरह हसनपुर कोतवाली पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि, बदमाश सात हजार रुपये समेत तकरीबन 70 हजार रुपये का जेवर लूट लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली।
हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी डा.अनुराग राजपूत उझारी में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं। वे शनिवार रात साढ़े आठ बजे बाइक से हसनपुर लौट रहे थे।
चिकित्सक अभी गांव भीकनपुर शर्की के पास ही पहुंचा था कि, पीछे से दो बाइक से आए छह बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इसके बाद धमकाने लगे, उसने विरोध किया तो मारपीट की।
इसके बाद सात हजार रुपये, मोबाइल, सोने की अंगूठी, चेन आदि छीन ले गए। जाते वक्त बदमाश उसकी बाइक की चाबी भी साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद चिकित्सक हसनपुर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी।पुलिस मामले की छान बीन कर रही है ।
अमरोहा हसनपुर रोड पर गांव भीकनपुर शर्की के पास शनिवार देर रात दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने चिकित्सक को रोकर मारपीट की और नगदी-जेवर लूट लिए।
बाद में किसी तरह हसनपुर कोतवाली पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि, बदमाश सात हजार रुपये समेत तकरीबन 70 हजार रुपये का जेवर लूट लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली।
हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी डा.अनुराग राजपूत उझारी में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं। वे शनिवार रात साढ़े आठ बजे बाइक से हसनपुर लौट रहे थे।
चिकित्सक अभी गांव भीकनपुर शर्की के पास ही पहुंचा था कि, पीछे से दो बाइक से आए छह बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इसके बाद धमकाने लगे, उसने विरोध किया तो मारपीट की।
इसके बाद सात हजार रुपये, मोबाइल, सोने की अंगूठी, चेन आदि छीन ले गए। जाते वक्त बदमाश उसकी बाइक की चाबी भी साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद चिकित्सक हसनपुर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी।पुलिस मामले की छान बीन कर रही है ।
No comments:
Post a Comment