Saturday, January 9, 2016

बस्ती : एस प़ी ने 21 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेर बदल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी शिवहरि मीणा ने 21 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अरविंद कुमार मौर्य थाना वाल्टरगंज से चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, सर्वेश यादव चौकी प्रभारी सिविल लाइंस थाना कोतवाली से थाना वाल्टरगंज, शिवधारी को पुरानी बस्ती से चौकी प्रभारी रौता, बलजीत राव चौकी प्रभारी रौता थाना कोतवाली से पुरानी बस्ती, रोडवेज चौकी प्रभारी मनीर को जेल गेट का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

मुंडेरवा थाने के एसआई विजय कुमार को रोडवेज चौकी प्रभारी, परशुरामपुर थाने में तैनात एसआई मान सिंह यादव को विक्रमजोत चौकी का प्रभारी, आलोक राय को विक्रमजोत चौकी से कोतवाली बस्ती, राजनरायण यादव चौकी प्रभारी महराजगंज से थाना छावनी, एसएसआई सबाहुद्दीन चुनाव सेल से एसएसआई पुरानी बस्ती, सत्येंद्र दुबे एसएसआई पुरानी बस्ती से एसएसआई कोतवाली भेजे गए हैं।

एसआई रामा प्रसाद थाना सोनहा से प्रभारी चौकी घघौआ, अनिल कुमार पांडेय प्रभारी चौकी घघौवा से प्रभारी चौकी असनहरा, दुर्गा प्रसाद थाना सोनहा से प्रभारी चौकी खजौला, जयप्रकाश दुबे प्रभारी चौकी खजौला से थाना सोनहा, युगेश सिंह प्रभारी चौकी गनेशपुर से प्रभारी चौकी फुटहिया, दिवाकर प्रसाद प्रभारी चौकी फुटहिया से प्रभारी चौकी गनेशपुर, सत्येंद्र कुमार पांडेय प्रभारी चौकी असनहरा से थाना कप्तानगंज, अवधेश कुमार थाना सोनहा से थाना नगर, एसआई अशोक कुमार वर्मा प्रभारी चौकी बभनान से थाना हर्रैया, धर्मेंद्र प्रजापति थाना कलवारी से प्रभारी चौकी बभनान के रूप में स्थानांतरित किए गए हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...