Saturday, January 9, 2016

संतकबीरनगर : कलयुगी पिता ने खून के रिश्तों को कर दिया तार-तार

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में हवस के भूखे एक कलयुगी पिता ने खून के रिश्तों को तार-तार कर दिया. यहां एक बाप अपनी बेटियों को हवस का शिकार बना रहा था. यह मामला पूरे दस साल बाद सामने आया है.
यह शर्मनाक मामला जिले के खलीलाबाद इलाके का है. जंहा 50 वर्षीय अरविंद पांडे अपने परिवार के साथ रहता है. उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं. पेशे से वह एक शिक्षक है. और प्राइमरी स्कूल में हेड मास्टर भी. उसके कंधों पर बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी थी.
लेकिन वो शख्स पिछले दस सालों से घर की चार दिवारी के अंदर अपनी बेटियों के साथ शैतान जैसा बर्ताव कर रहा था. उसके सिर पर हवस का भूत सवार था. उसने अपनी दो बेटियों को भी नहीं बख्शा. यह सिलसिला यूं ही चलता रहता, अगर उसकी पत्नी लक्ष्मी ने हिम्मत नहीं दिखाई होती.दरअसल, शनिवार को उस मां के सब्र का प्याला टूट गया, जब उस वहशी बाप ने विरोध करने पर अपनी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके बाद वह अपनी लहुलुहान घायल बेटी को लेकर थाने पहुंच गई. बदहवास घायल लड़की को देखकर पुलिस हरकत में आ गई.
लड़की को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसके जिस्म पर कई जख्म पाए गए. लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टर सीएम पटेल ने बताया कि लड़की के जिस्म पर कई घाव हैं. जिनमें से एक जख्म बहुत गहरा है. उस पर 18 टांके लगाए गए हैं. उसे ठीक होने में काफी समय लगेगा.इस पूरे मामले में पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं. लड़की की मां का आरोप है कि उसने कई बार जाकर पुलिस से शिकायत की लेकिन आज तक पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. पुलिस की लापरवाही से ही आज उसे यह दिन देखना पड़ रहा है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...