Wednesday, January 27, 2016

सनी लियोनी बोलीं, कोई लड़का मुझे देखता तक नहीं था

कनाडाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कहा कि युवावस्था में ‘अल्हड़’ किस्म की थीं और 18 साल की होने तक लड़के उनकी ओर आकर्षित नहीं होते थे। सनी लियोनी ने अपने बयान में कहा कि मैं कॉलेज में एवरेज स्टूडेंट थी। लेकिन मैं बिजनेस जानती थी और मार्केटिंग की शौकीन थी। मैं किशोरावस्था में बेवकूफ-सी थी और मेरे कोई ज्यादा दोस्त नहीं थे।

सनी लियोनी

सनी लियोनी बोलीं, कोई लड़का मुझे देखता तक नहीं था

सनी ने बताया कि मैं वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप में काम करने के अलावा और भी बहुत कुछ करना जानती थी। आमतौर पर 18 से 19 साल की लड़की इतना कुछ नहीं जानती है। यह भी बता दूं कि 18 की होने तक किसी लड़के को मुझमें दिलचस्पी नहीं थी। सनी ने ये भी कहा है कि वे बहुत ही शर्मीली हैं और इस पर भी ज्यादा लोगों को विश्वास नहीं हुआ। सनी के मुताबिक अपनी इमेज से वे काफी विपरीत हैं।

सनी लियोनी ने मांगी थी सनी देओल से मांफी

सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मस्तीजादे’ के प्रमोशन के दौरान सनी देओल का नाम लेकर माफी मांगी। सनी लियोनी ने कहा ‘सनी देओल जी, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि आई एम सॉरी। मुझे माफ कर दें, ये सब मेरी वजह से हो रहा है।’ सनी ने माफी मांगने के पीछे की वजब बताई और कहा कि उनका और सनी देओल का पहला नाम एक ही है। जिसकी वजह से बहुत से बुरे-बुरे चुटकुले उनपर बनते हैं। जिसकी वो जिम्मेदार हैं। इसलिए वो सनी देओल से माफी मांग रही हैं।मस्‍तीजादे में दिखेंगी सनी
अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी अगली फिल्म ‘मस्तीजादे’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। सनी लियोन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले भारतीय मूल की लोकप्रिय कनाडाई पोर्न स्टार थीं। हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में एंकर ने सनी लियोन से उनके पोर्न स्टार वाले जीवन पर सवाल किए थे और उन्होंने बेहिचक जवाब दिए 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...