Sunday, January 24, 2016

आतंकियों का बाराबंकी सेे रहा है कनेक्‍शन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी लखनऊ से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब बाराबंकी में भी पुलिस की नजरें पैनी हो गई है। पूर्व में आतंकी घटनाओं से जुडे़ होने के नाते बाराबंकी जनपद को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

सूत्रों की माने तो खुफिया विभाग की रिपोर्ट में जिले में आईएसआई की सक्रियता को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार मंथन किया जा रहा है। जनपद में एक दशक में कई आतंकी गतिविधियां हो चुकी हैं। साबरमती ट्रेन में बस विस्फोट से लेकर कचहरी ब्लास्ट के आरोपियों व माफिया डान दाऊद के शूटरों की गिरफ्तारी भी जिले से की जा चुकी है। शासन से मिले निर्देश व आतंकियों द्वारा दहशतगर्दी फैलाने की आहट को लेकर जिला प्रशासन अब फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। पाकिस्तान में बैठे कुछ आतंकी संगठनों द्वारा देश व प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की धमकी के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रदेश में हाई अलर्ट जारी
इसके तहत पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश की राजधानी से जुडे़ बाराबंकी जनपद को अति संवेदनशील माना गया है। इसका कारण है कि यहां माफिया डाॅन दाऊद के शूटरो और कचहरी ब्लास्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। यही नहीं मई 2013 में जिले में ही कचहरी सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की मौत भी हुई है। इसके बाद बाराबंकी में आतंकियों की नजरे गड़ गई हैं। पुलिस महकमे में अफरा तफरी मची हुई है ।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...