Tuesday, January 26, 2016

मदरसा में झंडा न फहराने को लेकर विवाद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोरखपुर के एक मदरसे में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा न फहराने को लेकर हुए विवाद से इलाके में तनाव फ़ैल गया जिसके बाद पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है.
जिले के गोला इलाके में स्थित एक मदरसे में प्रबंधकीय विवाद की वजह से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जा सका जिसकी सूचना मिलने पर कुछ लोग तिरंगा लेकर पहुंच गए. इन लोगों द्वारा तिरंगा फहराने के प्रयास को मदरसे से जुड़े लोगों ने विरोध किया.
विवाद तब बढ़ गया जब तिरंगा फहराने पहुंचे लोगों ने मदरसे से जुड़े लोगों पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की.
गौरतलब है कि प्रबंधकीय विवाद की वजह से दो गुटों के आमने-सामने आ जाने से झंडारोहण में देरी हो गई. पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोपहर एक बजे झंडा फहराया जा सका.आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में भी एक मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...